Pramod Thakur प्रमोद ठाकुर

289
Pramod Thakur प्रमोद ठाकुर

श्री प्रमोद ठाकुर का जन्म 7 जनवरी 1973 को उत्तर प्रदेश के झाँसी जिले में स्वर्गीय श्री नन्द किशोर जी के यहाँ हुआ था। पिता रेलवे में मुलाजिम थे। आपकी माता जी स्वर्गीय श्रीमती कमला देवी  एक ग्रहणी थी। Pramod Thakur की प्रारम्भिक शिक्षा सरकारी स्कूल में हुई। बुंदेलखण्ड विश्व विद्यालय से बी.ए. गणित विषय से किया।

श्री प्रमोद ठाकुर का लेखन में रूचि के कारण आपने गीत एवं नाट्य प्रभाग, सूचना प्रसारण मंत्रालय लखनऊ से स्टोरी और स्क्रिप्ट लेखन में प्रशिक्षण प्राप्त किया। आपने हिंदी, उर्दू, संस्कृत और क्षेत्रीय भाषाओं का ज्ञान प्राप्त किया।

श्री प्रमोद ठाकुर ने लेखन का शुभारम्भ कविता लेखन से किया। आप लेखन की प्रत्येक विधा में लिखते है। आपके काव्य संग्रह, नाट्य संग्रह, कहानी संग्रह और उपन्यास प्रकाशित हो चुके है। आपका साहित्य सृजन लेखन के क्षेत्र में आपको सर्वोपरि बनाता है।

आप कूलंकषा मासिक पत्रिका (जो भारत,ऑस्ट्रेलिया, लन्दन, अमेरिका, केन्या और फ्लोरिडा ) का सफलता पूर्वक सम्पादन कर रहें है।

आपकी प्रकाशित प्रमुख कृतियाँ-

1 – काव्य संग्रह -कटुकल्पना, माँ मुझें याद है

2 – नाट्य संग्रह – मुआवज़ा, मॉस्किटो मर्डर केस (एकांकी),

3 – कहानी संग्रह-कुंडी , खामोश शब्द, पश्तूनवली

4 – उपन्यास- पलायन, टाइम@life.com, रावण नहीं मरेगा, अनसॉल्वड केस

आपकी साहित्यिक सेवा अनवरत जारी है।

डॉ चंद्रिका प्रसाद दीक्षित ‘ललित’ का जीवन परिचय