Lapeta Ki Fagen लपेटा की फागें

239
Lapeta Ki Fagen लपेटा की फागें
Lapeta Ki Fagen लपेटा की फागें

संगीत के बिना इन फागों को नहीं गाया जा सकता। संगीत की लपेट में इन फागों का गायन होने के कारण ही इनका नाम लपेटा की फाग Lapeta Ki Fagen पड़ गया है। प्राचीन काल से ही हमारे लोक जीवन में ये फागें गायकी के रूप में प्रचलित है।

टेक –

चन्दरमा राखो विलमाय, पिया बिन होरी को खेले ।

पैला पारो लागो रैन को, बन चर आई गाय |

उठो पिया तुम लेब दोहनियां, लीली लेब लगाय । । पिया बिन

दूजौ पारो लागो रेनको, दियला मांगे तेल

आलस मांगे दोई नैग, जुबना हाती मेल ।। पिया बिन

तीज पारो लागो रैन को, पड़वा टोरी नाथ

सोबत पिया मोरे कौन जगाये, धरे जुबन में हाथ ।। पिया बिन

चौथा पारो लागो रैन को, मुरगा दीन्ही बांग,

उठो पिया तुम पाग समारौ, हमई समारे मांग ।। पिया बिन

बुन्देलखण्ड में पर्यटन उद्योग