Khurdev Baba खुरदेव बाबा-बुन्देलखण्ड के लोक देवता 

1061
Khurdev Baba
Khurdev Baba

बुन्देलखण्ड के इन  लोक देवताओं देवियों की स्थापना ज्यादातर गांव जंगलों और बीहड़ों में है क्योंकि बहुत सी जगह नष्ट हो चुकी हैं या फिर बचे हुए नहीं है।  बड़े शक्तिपीठों से इनकी मान्यता कम नहीं है लाखों की संख्या में लोग इन पर आस्था रखते हैं । Khurdev Baba खुरदेव बाबा – बुन्देलखण्ड के लोक देवता जातीय देवता है।

गहोई समाज में खुर्देव बाबा को सूर्य का अवतार माना जाता है ।  लोगों का मानना है कि  खुर्देव बाबा द्वारा गहोई वंश के एक बालक की रक्षा कर बीज रूप में बचा लिया जिससे गहोई वंश की वृद्धि होती गई। यह समाज खुद को सूर्यवंशी समाज से जोड़कर देखता है क्योंकि इनका सूर्य ध्वज है और खुर्देव बाबा सूर्यदेव के अवतार

गौड़ बाबा – बुन्देलखण्ड के लोक देवता