बुन्देलखण्ड के इन लोक देवताओं देवियों की स्थापना ज्यादातर गांव जंगलों और बीहड़ों में है क्योंकि बहुत सी जगह नष्ट हो चुकी हैं या फिर बचे हुए नहीं है। बड़े शक्तिपीठों से इनकी मान्यता कम नहीं है लाखों की संख्या में लोग इन पर आस्था रखते हैं । Khurdev Baba खुरदेव बाबा – बुन्देलखण्ड के लोक देवता जातीय देवता है।
गहोई समाज में खुर्देव बाबा को सूर्य का अवतार माना जाता है । लोगों का मानना है कि खुर्देव बाबा द्वारा गहोई वंश के एक बालक की रक्षा कर बीज रूप में बचा लिया जिससे गहोई वंश की वृद्धि होती गई। यह समाज खुद को सूर्यवंशी समाज से जोड़कर देखता है क्योंकि इनका सूर्य ध्वज है और खुर्देव बाबा सूर्यदेव के अवतार