Gaud Baba गौड़ बाबा-बुन्देलखण्ड के लोक देवता 

1314
Gaud Baba
Gaud Baba

बुन्देलखण्ड के लोक देवता  Gaud Baba गौड़ बाबा  भी जाति विशेष के देवता हैं । उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच बुंदेलखंड भूभाग में ग्रामीण इलाकों में अनेक लोक देवता देवियों की प्रतिष्ठा अनूठी है । कुछ लोक देवता और लोक  देवियों को  लोग भूल चुके हैं लेकिन प्राचीन परंपरा में इन ग्राम देवताओं को काफी मान्यता प्राप्त थी बुजुर्गों को इन ग्राम देवताओं से बड़ी उम्मीद रहती थी इसलिए इनका पूजा अर्चन प्रचलन में था बुन्देलखण्ड में ऐसे अनेक देवी देवताओं की अर्चना पूजा उपासना आज भी होती है।

बुन्देलखण्ड की राई