Bhiyarane Baba भियाराने बाबा-बुन्देलखण्ड के लोक देवता  

406
Bhiyarane Baba
Bhiyarane Baba

बुंदेलखंड में ग्रामीण इलाकों में अनेक लोक देवता देवियों की प्रतिष्ठा है । Bhiyarane Baba भियाराने बाबा मूलतया  काछियों के लोक देवता । अनेक  लोक देवता और लोक  देवियों को काफी लोग भूल चुके हैं लेकिन प्राचीन परंपरा में इन ग्राम देवताओं को काफी मान्यता प्राप्त थी।  बुजुर्गों को इन ग्राम देवताओं से बड़ी उम्मीद रहती थी इसलिए इनका पूजा अर्चन प्रचलन में था।  बुंदेलखंड में ऐसे अनेक देवी देवताओं की अर्चना पूजा उपासना का प्रचालन है।

बुंदेलखंड में लोक देवियों ग्राम देवताओं एवं क्षेत्र लोक पालक शक्तियों की आराधना हमेशा से होती आई है समूचे बुंदेलखंड में हर शहर कस्बा गांव-खेड़ों में भी इन लोग देवी देवताओं की छोटे-छोटे मंदिर मडिया मिल जाएंगे घरों में चबूतरो पर स्थापित देवी देवताओं के स्थान मिल जाते हैं । भियाराने बाबा के स्थान भी अनेक ग्रामीण अञ्चल मे मिल जाते हैं ।

 बुन्देली लोककथा चंदना और सबल सुनार