Midoiya Baba मिड़ोईया बाबा-बुन्देलखण्ड के लोक देवता 

Photo of author

By admin

बुन्देलखण्ड के लोक जीवन मे अनेक ग्राम देवी-देवताओं  प्रचलित हैं । बुन्देलखण्ड  में Midoiya Baba मिड़ोईया बाबा – बुन्देलखण्ड के लोक देवता  के प्रति अपार आस्था देखने को मिलती है। मिड़ोईया बाबा खासतौर पर खेत की मेंड़ के देवता है । इनका अर्चन -पूजन खेत की मेड पर होता है । खेत की मेड ही इनका देव स्थान है । लोक देवताओं की प्रतिष्ठा उपयोगिता प्रधान होती  हैं इनके पीछे का मनोविज्ञान अद्भुत है इन देवताओं के चमत्कार की कथाएं लोकमानस में व्याप्त हैं। 

बुन्देली लोक कथाएं -परिचय 

Leave a Comment

error: Content is protected !!