Makar Sankranti Par Parichha Ka Mela मकर संक्रांति पर पारीछा का मेला

Photo of author

By admin

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में झांसी जिले में स्थित पारीछा बांध के निकट Makar Sankranti Par Parichha Ka Mela का आयोजन दो दिन का आयोजन होता है जिसमें दूरदराज गांव एवं शहर से लोग साइकिल मोटरसाइकिल ट्रैक्टर आदि से मेला देखने के लिए आते हैं।  यह मेला  बेतवा नदी के किनारे डैम के पास लगता है । हजारों की संख्या मे लोग यहा स्नान करने और मेले का आनंद लेते हैं।  

इस मेले में गृह उपयोगी अनेक तरह की वस्तुओं के साथ-साथ खाने-पीने की चीजें बच्चों के खिलौने आदि बिकते हैं।  उन सभी सामानों का क्रय -विक्रय का यह बहुत बड़ा केंद्र है इस मेले का इंतजार लोगों को साल भर रहता है।भारत में आदिकाल से इस तरह के मेले अनेक पर्व त्योहारों पर लगते आ रहे हैं इनका मुख्य उद्देश्य क्रय विक्रय के साथ-साथ आपसी प्रेम भाईचारा और सामाजिक समरसता होता है। 

बुन्देलखण्ड की मकर संक्रांति 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!