Khair Baba खैर बाबा – बुन्देलखण्ड के लोक देवता 

682
Khair Baba
Khair Baba

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच बुंदेलखंड में ग्रामीण इलाकों में अनेक लोक देवता देवियों की प्रतिष्ठा है । अनेक  लोक देवता और लोक  देवियों को काफी लोग भूल चुके हैं लेकिन प्राचीन परंपरा में इन ग्राम देवताओं को काफी मान्यता प्राप्त थी।  बुन्देलखण्ड के गांवों में Khair Baba खैर बाबा – बुन्देलखण्ड के लोक देवता का  पूजा अर्चन प्रचलन में है ।  बुंदेलखंड में ऐसे अनेक देवी देवताओं की अर्चना पूजा उपासना का प्रचालन है।

सुरहिन  लोक गाथा