Sindhu Sabhyta Me Vishal Annabhandaran सिन्धु सभ्यता में विशाल अन्नभंडारण

196
Sindhu Sabhyta Me Vishal Annabhandaran सिन्धु सभ्यता में विशाल अन्नभंडारण Huge food storage in Indus Civilization
Sindhu Sabhyta Me Vishal Annabhandaran सिन्धु सभ्यता में विशाल अन्नभंडारण Huge food storage in Indus Civilization

सिन्धु सभ्यता Indus Civilization के हड़प्पा के दुर्ग क्षेत्र से Sindhu Sabhyta Me Vishal Annabhandaran प्राप्त हुआ है। विशाल अन्नागार सिन्धु सभ्यता के निवासियों की दूर दृष्टिता एवं शासन प्रबंध का अद्भुत स्मारक है। इस विशाल अन्न के संग्रहालय में आपातकाल के लिए अनाज संग्रहित किया जाता था।

Huge food storage (warehouse) in Indus Civilization

ज्ञात रहे कि, हड़प्पा का विशाल अन्नागार सिन्धु सभ्यता Indus Civilization का सबसे बड़ा भवन है। इस विशाल अन्नागार के परिसर में अनेक भवनों का निर्माण किया गया है, जिनमें छोटे – छोटे अनाज के संग्रहालय, श्रमिकों के निवास स्थान तथा अनाज पीसने के गोलाकार चबूतरे बने हुए है।

हड़प्पा के दुर्ग क्षेत्र के विशाल अन्नागार को 150 फुट लम्बी एवं 200 फुट चौड़ी समतल भूमि पर निर्मित किया गया है। इस विशाल अन्नागार को 50 फुट लम्बे एवं 20 फुट चौड़े छोटे – छोटे संग्रहालयों में विभाजित किया गया है, ये छोटे – छोटे संग्रहालय छः – छः कमरों की दो पंक्तियों में बनाये गये है।

ये छः – छः की बारह इकाइयों का संपूर्ण तलक्षेत्र लगभग 838 बाई 1025 वर्गमीटर का है। इन छः – छः की दो पंक्तियों के बीच से 23 फीट चौड़ी एक सड़क निर्मित की गयी है, जिससे अनाज का आसानी से संग्रहालयों से अन्य जगहों के लिए परिवहन हो सके, पहुच सके ।

इन अनाज भंडागारों का प्रवेश द्वार ‘सिन्धु नदी’ की ओर खुलता था। इससे प्रतीत होता है कि, संभवतः अनाज का जल परिवहन भी होता था। मैसोपोटामिया से भी ऐसे भंडागार प्राप्त हुए है। विशाल अन्नागार में दक्षिण दिशा में 100 गज की दूरी पर अनाज पीसने के लिए ‘गोलाकार चबूतरे’ बने हुए है। इन गोलाकार चबूतरों के बीच में ‘छेद’ (गड्डा) मिले है, जिनमें संभवतः अनाज डालकर पीसा जाता था।

इन गोलाकार चबूतरों की दक्षिण दिशा में 56 फुट लम्बे एवं 24 फुट चौड़े अनेक भवन मिले है, जिनमें दो – दो कमरे मिले है। किसी – किसी में एक आँगन भी मिला होता है। इन भवनों के चारों आरे एक दीवार निर्मित की गयी है। पुरातत्वविद्वों की धारणा है कि, ये भवन विशाल अन्नागार में कार्य करने वाले मजदूरों के निवास के लिये बनाये गये होगें।

सिंधु सभ्यता में भवन निर्माण कला