बुन्देलखण्ड के लोक जीवन मे अनेक ग्राम देवी-देवताओं प्रचलित हैं । बुन्देलखण्ड में Midoiya Baba मिड़ोईया बाबा – बुन्देलखण्ड के लोक देवता के प्रति अपार आस्था देखने को मिलती है। मिड़ोईया बाबा खासतौर पर खेत की मेंड़ के देवता है । इनका अर्चन -पूजन खेत की मेड पर होता है । खेत की मेड ही इनका देव स्थान है । लोक देवताओं की प्रतिष्ठा उपयोगिता प्रधान होती हैं इनके पीछे का मनोविज्ञान अद्भुत है इन देवताओं के चमत्कार की कथाएं लोकमानस में व्याप्त हैं।
Home बुन्देलखण्ड की लोक संस्कृति बुन्देलखण्ड के लोक देवता Midoiya Baba मिड़ोईया बाबा-बुन्देलखण्ड के लोक देवता




