उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच बुंदेलखंड में ग्रामीण इलाकों में अनेक लोक देवता देवियों की प्रतिष्ठा है । अनेक लोक देवता और लोक देवियों को काफी लोग भूल चुके हैं लेकिन प्राचीन परंपरा में Lalman Baba लालमन बाबा को काफी मान्यता प्राप्त थी। बुजुर्गों को इन ग्राम देवताओं से बड़ी उम्मीद रहती थी इसलिए इनका पूजा अर्चन प्रचलन में था। बुंदेलखंड में ऐसे अनेक देवी देवताओं की अर्चना पूजा उपासना का प्रचालन है।
Home बुन्देलखण्ड की लोक संस्कृति बुन्देलखण्ड के लोक देवता Lalman Baba लालमन बाबा – बुन्देलखण्ड के लोक देवता




