Lala Hardaul लाला हरदौल- बुन्देलखण्ड के लोक देवता

Lala Hardaul

बुन्देलखण्ड के लोक देवताओं में सर्वाधिक पूज्य Lala Hardaul  हैं। यहाँ के प्रत्येक परिवार में विवाह के अवसर पर अवश्य आमंत्रित किया जाता है। हर एक गांव में उनके चबूतरे बने हुए हैं। मुगल जासूसों की साजिश के कारण बुंदेलखण्ड ओरछा के राजा जुझार सिंह को संदेह हो गया था कि उसकी रानी से उसके भाई हरदौल के साथ गलत संबंध हैं। इस लिये राजा ने  रानी से हरदौल को ज़हर देने के लिये कहा। रानी के ऐसा न कर पाने पर खुद को निर्दोष साबित करने के लिए

Veer Hardaul ने खुद ही जहर पी लिया था।

बुंदेलखण्ड ओरछा के दीवान हरदौल
Bundelkhand Orchha ke Divan Hardaul

हरदौल को लेकर जनमानस की मान्यताएं
आषाढ़ शुक्ल एकादशी को देवशयनी एकादशी कहा जाता है। यहां उस दिन साभी देवी-देवताओं को पूजने का प्रचलन बहुत प्राचीनकाल से चला आ रहा है। उस दिन हरदौल की भी पूजा की जाती है। हरदौल औरछा नरेश वीरसिंह देव बुन्देला के पुत्र थे। इनके बड़े भाई जुझार सिंह जब ओरछा की गद्दी पर आसीन हुए तो राज्य का सारा काम उनके छोटे भाई हरदौल ही देखा करते थे। वे उस समय के अप्रतिम वीर, सच्चरित्र तथा न्यायपरायण व्यक्ति थे। बुन्देलखण्ड में राजा के छोटे भाई को दीवान कहा जाता है।

मुगलों के षड्यंत्र का शिकार
Victim of Mughal conspiracy
16 वीं से 17 वीं शताब्दी के बीच जब हिंदुस्तान पर शाहजहां की बादशाहत चलती थी उसी समय ओरछा राज्य के दिमान हरदौल आगरा तख्त से विद्रोह करके मुगल सल्तनत से अलग स्वतंत्र बुन्देलखण्ड की सत्ता का सपना देखा करते थे हालांकि ओरछा के राजा के रूप में हरदौल के बड़े भाई जुझार सिंह पदस्थ थे ।

दीवान हरदौल के विद्रोही तेवरों से ना केवल ओरछा के महाराज जुझार सिंह बल्कि बादशाह शाहजहां भी खासे परेशान रहते थे और इसी के चलते शाहजहां ने अपने खास सिपहसालार मेहंदी हसन से ओरछा राजघराने में षड्यंत्र करवा कर हरदोल को उनकी भाभी से जहर खिलाकर मरवा डाला था हरदोल के विषपान की अलग कहानी है।

कहा जाता है कि ओरछा के राजा वीर सिंह की मृत्यु के बाद उनके पुत्र जुझार सिंह ओरछा की गद्दी पर बैठे जिस समय वीर सिंह जूदेव की मृत्यु हुई उस समय उनके छोटे पुत्र हरदौल किशोरावस्था में थे मां और बाप की मृत्यु के बाद हरदौल के बड़े भाई जुझारसिंह भाभी चंपावती ने हरदौल को मां बाप की तरह पालकर बड़ा किया।

अपने भाई व भाभी के प्रेम से प्रभावित होकर हरदोल ने आजीवन ब्रह्मचारी रहने का संकल्प ले लिया भाई जुझार सिंह के काफी प्रयास के बाद भी हरदोल ने शादी से साफ मना कर दिया उनका यही त्याग व संकल्प मुगलों को बुंदेला राजघराने में विद्रोह फैलाने व षड्यंत्र करने के लिए वरदान साबित हो गया बताया जाता है कि ओरछा के राजा जुझार सिंह मुगलों के पिट्ठू बन कर काम कर रहे थे।

हरदौल चंपत राय के साथ मिलकर बुंदेलखंड में मुगलों के खिलाफ युद्ध करने में लगे थे स्थिति यह थे कि मुगल शासन से तिलक लगाने पर प्रतिबंध होने के बाद भी फूल बाग में बने पत्थर के कटोरे में चंदन घोलकर नगर के सैकड़ों लोगों को लगाया जाता था। हरदोल के इस व्यव्हार से निपटने को बादशाह शाहजहां ने ओरछा में अपने खास सिपहसालार मेहंदी हसन को तैनात कर रखा था।

अधिकांश समय आगरा दरबार में रहने वाले ओरछा के राजा जुझार सिंह के स्वभाव को भाप कर मेहंदी हसन ने उनके दिमाग में शक का कीड़ा डालना शुरु किया तथा उसने जुझार सिंह के कान भर दिये  और उन्हें इस बात पर भड़का दिया कि जिस समय जुझार सिंह आगरा दरबार में रहते हैं उस समय उनका छोटा भाई हरदौल उनकी पत्नी चंपावती के साथ गलत संबंध रखता है। मेहंदी हसन के बहकावे में आकर जुझार सिंह ने अपनी पत्नी चंपावती से कहा की अगर  वह पतिव्रता है तो हरदोल को भोजन में जहर मिला दे।

हरदौल का त्याग
Hardaul’s renunciation
सही कहा गया है विनाशकाले विपरीत बुद्धि । जुझार सिंह अपनी रानी को कहा कि वह अपने को निर्दोष साबित करने के लिए हरदौल को अपने हाथ से ज़हर युक्त भोजन का थाली मे परोस कर दे । हरदौल तो लक्ष्मण के समान अपनी मातृ स्वरुपा भावज के रोजाना चरण वंदन करते थे । अतः उन्होंने अपनी भावज को निर्दोष प्रमाणित करने के लिए ज़हर युक्त खाना स्वीकार किया।

मृत्यु के बाद भी जिम्मेदारी
Responsibility only after Death
दीवान हरदौल की मृत्यु के पश्चात प्रेत योनि में अपनी बहन के घर पर शादी समारोह में भात उपहार ले जाने की लोक कथा आज भी प्रचलित है इसी लोककथा के आधार पर बुंदेलखंड के लोग अपनी बहनों के घर भात लेकर जाते हैं और बहने हरदोल की याद कर रोकर भाइयों को गले लगाकर उनका भात स्वीकार करती हैं।

कहा जाता है कि भाभी द्वारा दिए गए विष के द्वारा हरदौल की मृत्यु हो जाने के पश्चात उनकी छोटी बहन कुंजावती की लड़की की शादी का अवसर आया हरदौल की मौत से नाराज बहन कुंजावती अपने बड़े भाई ओरछा के राजा जुझार सिंह को निमंत्रण देने नहीं गई बल्कि अपने स्वर्गीय भाई हरदोल की समाधि पर जाकर उन्होंने हरदोल जी को निमंत्रण दिया।

हरदोल की ओर से कोई जवाब नहीं आया तो कुंजावती ने समाधि स्थल पर सिर पटक कर कहा की अगर भैया हरदौल आप नहीं बोले तो इसी समाधि पर अपने प्राण त्याग देंगे तब हरदोल ने अदृश्य रूप में कहा कि बहन कुंजा भूत प्रेत किसी के घर भात उपहार लेकर नहीं जाया करते लेकिन कुंजावती की हट के सामने हरदोल को विवश होना पड़ा और उन्होंने बहन का आमंत्रण स्वीकार किया हरदौल ने कुंजावती से कहा कि वह प्रेत योनि में ही भात लेकर आएंगे।

दतिया के पास स्थित कुंजावती के गांव खडऊआ में ओरछा से प्रेतयोनि में अदृश्य रूप में जब हरदौल भात लेकर पहुंचे तो खडऊआ के लोग दंग रह गए सामान से भरी बैलगाड़ी दिखाई दे रही थी पर चलाने वाले गाड़ीवान दिखाई नहीं दे रहे थे गाड़ियों से सामान उतारा जा रहा था पर उतारने वाले दिखाई नहीं दे रहे थे सारा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद जब भोज हुआ तब सारे भोजन पर परसने वाले दिखाई दे रहे थे परंतु एक परोसने वाले का सिर्फ हाथ व घी से भरा लोटा दिखाई दे रहा था

यह देख कर दूल्हे ने उस अदृश्य शक्ति के हाथ को पकड़ लिया तथा जिद करते हुए कहा कि जब तक अदृश्य शक्ति दर्शन नहीं देगी वह भोजन नहीं करेंगे तब मजबूर होकर हरदोल को अपने भांजे दमाद को दर्शन देना पड़े प्रेत योनि में साकार रूप में प्रकट हुए हरदोल ने अपनी बहन कुंजावति से कहा की बहन जो वरदान चाहो तो मांग लो !!!

तब कुंजावती ने कहा था कि हरदोल भैया आपने प्रेतयोनि में रहकर भी जिस तरह मेरे निमंत्रण को स्वीकार कर मेरी बेटी के विवाह की लाज रखी इसी तरह जब भी कोई बहन आप की समाधि पर आकर आपको शादी में आमंत्रित करें आप उसके घर पहुंचकर मेरी ही तरह उसकी भी लाज रखना हरदौल ने अपनी बहन कुंजा वती को वचन दिया कि जो भी बहन उन्हें आमंत्रित करेगी वह उसके घर पहुंचकर शादी समारोह में लाज रखेंगे तथा इसके बाद वह अंतर्ध्यान हो गए।

ऐसा माना जाता है तब से आज तक जो भी बहन अपने परिवार के शादी समारोह में भैया हरदोल को आमंत्रित करती हैं उसकी लाज जरूर रखते हैं आज भी बुंदेलखंड में शादी समारोह में बहने जब भी भात की रस्म पूरी करती हैं तो गीत गाते हैं कि महासोर भयो मरे हरदौल भात देयो महासोर भयो जैसे लोक शैलीबध्य गीत गाकर उनकी आंखें बरबस ही नम हो जाती है।

जनमानस में आज भी जीवित है हरदौल
Hardaul is still alive in public
बुंदेलखंड में ऐसी लोक मान्यता है हरदोल जी को शादी समारोह में आमंत्रित करने पर वैवाहिक कार्यक्रम निर्विघ्न रुप से संपन्न हो जाते हैं ऐसा कहा जाता है कि शादी के दौरान आंधी तूफान जैसी आपदाओं को हरदोल बाबा नियंत्रित कर देते हैं ना केवल आधी तूफान बल्कि हरदौल जी को शादी के भोजन वाले भंडार गृह में भी स्थापित कर देने से भोजन सामग्री में कमी नहीं आती है ऐसे एक नहीं अनेक किस्से हैं जिसमे आंधी तूफान आने या फिर भोज के दौरान भोजन सामग्री में कमी आने पर हरदोल जी का स्मरण करने पर स्थिति अपने आप संभल गई।

इस तरह के किस्से बुंदेलखंड के गांव गांव में जाकर सुने जा सकते हैं हरदोल जी की पूजा की अलग विधि है उन्हें आमंत्रित करने के लिए महिलाएं पीले चावल निमंत्रण कार्ड पान का बीड़ा और बताशा हरदोल बैठका पर जाकर चढ़ाती हैं तथा बैठका के बगीचे की मिट्टी अपने साथ लाकर उसे शादी के भोजन वाले भंडार गृह में स्थापित कर देती है। 

जिससे निर्विघ्न शादी संपन्न होने के बाद घर पर लाई गई मिट्टी ओरछा वापस लाकर हरदौल बैठका में रख दी जाती है इसे हरदोल जी की विदाई माना जाता है जो लोग वहाँ नहीं जा पाते अपने गांव के हरदोल चबूतरे पर इस प्रक्रिया को संपन्न कर लेते हैं बहन भाई के मित्र प्रेम की आस्था भरी परंपरा 400 साल से चली आ रही है।

संदर्भ-
बुंदेली लोक साहित्य परंपरा और इतिहास – डॉ. नर्मदा प्रसाद गुप्त
बुंदेली लोक संस्कृति और साहित्य – डॉ. नर्मदा प्रसाद गुप्त
बुन्देलखंड की संस्कृति और साहित्य – श्री राम चरण हयारण “मित्र”
बुन्देलखंड दर्शन – मोतीलाल त्रिपाठी “अशांत”
बुंदेली लोक काव्य – डॉ. बलभद्र तिवारी
बुंदेली काव्य परंपरा – डॉ. बलभद्र तिवारी
बुन्देली का भाषाशास्त्रीय अध्ययन -रामेश्वर प्रसाद अग्रवाल

admin

Bundeli Jhalak: The Cultural Archive of Bundelkhand. Bundeli Jhalak Tries to Preserve and Promote the Folk Art and Culture of Bundelkhand and to reach out to all the masses so that the basic, Cultural and Aesthetic values and concepts related to Art and Culture can be kept alive in the public mind.

3 Replies to “Lala Hardaul लाला हरदौल- बुन्देलखण्ड के लोक देवता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *