Devi-Devta Pujan Nritya देवी-देवता पूजन नृत्य

Photo of author

By admin

वर-वधू को साथ लेकर देवी-देवता पूजन के बाद स्त्रियाँ बहू और वर को कइयाँ लेकर नृत्य करती हैं, जो अपनी सहजता और लोकाचार से जुड़ने के कारण Devi-Devta Pujan Nritya कहा जाता है। वस्तुतः इसमें एक ओर देवता के प्रति भक्ति-भावना रहती है, तो दूसरी ओर सभी स्त्रियों के आनंद का उछाह रहता है तथा तीसरी ओर वर-वधू के मन में नया जीवन शुरू करने का उल्लास जुड़ता है। तीनों के समन्वय से भावना की त्रिवेणी लोकनृत्य में दूना उत्साह भर देती हैं।

बुन्देलखण्ड की लोकनृत्य कला 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!