Bagaj Mata Mandir बगाज माता मंदिर टीकमगढ़

Bagaj Mata Mandir बगाज माता मंदिर टीकमगढ़

बुंदेलखंड का यह प्रसिद्ध Bagaj Mata Mandir टीकमगढ़ जिले से कुछ दूरी पर स्थित है। ऐसा मंदिर जहां जहरीले सांप बिच्छू का विष अपने आप उतर जाता है। प्राकृतिक सुंदरता एवं शांति पूर्ण वातावरण में घिरा हुआ यह मंदिर ऊंची पहाड़ी पर स्थित है यहां मन्नत लेकर लोग आते हैं। 

मनोकामनाएं पूरी होने पर अपनी श्रद्धा के अनुसार परिक्रमा  पूर्ण कर माता को चुनरी, प्रसाद, फल आदि अर्पित करते हैं।   सुहाग का सामान  चढ़ाते हैं कुछ लोग मनोकामनाएं पूरी होने पर जवारे चढ़ाने आते हैं,  कहते हैं यहां पर कदम रखना ही असाध्य बीमारी में औषधि का काम करता है।

टीकमगढ़ से करीब 16 किमी दूर स्थित बगाज माता मंदिर लोगों ने  स्वयं यहां देखा एक बच्ची जिसे सांप ने काट लिया था उसके पिता उसे बेहोशी की हालत में लेकर आए और उन्होंने उसे मंदिर के प्रांगण में लेटा दिया जयकारे शुरू हुए।  पिता ने फिर बेटी को लेकर परिक्रमा शुरू की और आधे घंटे बाद ही बच्ची जो होश आ गया । वह उठकर बैठ गई यह माता का ही चमत्कार है  जो बिना इलाज के अपने आप ठीक हो गई।  कहते हैं जहां विज्ञान है वहां चमत्कार भी है और ऐसा ही चमत्कार बुंदेलखंड के टीकमगढ़ जिले में बगाज माता मंदिर में होता है।  

कौन हैं बागाज माता ?
बगाज माता, बगाज अर्थात सरस्वती जिसे बुंदेली में बगाज कहते हैं ।  बगाज यानी वाग्देवी । टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से बुडेरा मार्ग पर  वकपुरा नामक गांव में हरी-भरी पहाड़ियों के बीच सरस्वती माता का मंदिर है।  यह मंदिर कितना पुराना है इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। 

मान्यता है कि सरस्वती माता मैहर जाने से पहले यही प्रकट हुई थी इसलिए यहां पर प्रतिदिन हजारों दर्शनार्थी , संत , भक्त और पर्यटक आते हैं और यहाँ धार्मिक अनुष्ठान भी होते रहते हैं।  मंदिर में छोटी मूर्ति रूप में बगाज माता विराजमान है जो माता सरस्वती का प्रतीक है  दूसरी और गुफा में मां वैष्णो देवी मंदिर है यहां पर्यटक आकर रुक भी सकते हैं।

टीकमगढ़ में रुकने के बाद 16 किलोमीटर की यात्रा कर बगाज माता के दर्शन कर सकते हैं।  नवरात्रि में यहां दो चार लाख से कम भीड़ नहीं रहती है लोग अपनी-अपनी मन्नत  के साथ जवारे विसर्जन करने आते हैं l नवरात्रि में यहां जनमानस  का ताता लगा रहता है। जल चढ़ाने के लिए  महिलाएं नंगे पांव श्रद्धा भक्ति से दूर-दूर के गांव से यहां आती हैं ।

श्रद्धा पूर्वक अपनी मनोकामनाएं भी रख जाते हैं कोई धागा  बांध जाता है ऐसा अद्भुत और चमत्कारिक मंदिर है बगाज माता का ऐसा चमत्कारिक  बगाज माता का मंदिर जहां जहरीले सांप बिच्छू के काटने से तुरंत राहत मिलती है , आश्चर्य की बात तो यह है कि यहां कोई झाड़ -फूंक, तंत्र-मंत्र नहीं होता श्रद्धा और विश्वास है ।      

 आलेख –  डॉ प्रीति सुरेंद्र सिंह परमार

लालापुर -चित्रकूट में वोटिव स्तूप 

admin

Bundeli Jhalak: The Cultural Archive of Bundelkhand. Bundeli Jhalak Tries to Preserve and Promote the Folk Art and Culture of Bundelkhand and to reach out to all the masses so that the basic, Cultural and Aesthetic values and concepts related to Art and Culture can be kept alive in the public mind.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *