R.K.Ahirwar आर. के. अहिरवार-बुन्देली फाग साहित्यकार

286
R.K.Ahirwar आर. के. अहिरवार
R.K.Ahirwar आर. के. अहिरवार

आर. के. अहिरवार R. K.Ahirwar ओमा उपनाम से फागों की रचनाएं करते हैं। ओमा जी ग्राम पोखरा, माखनपुरा जिला पन्ना के निवासी हैं। उनके द्वारा रचित फागों में ‘फाग रंग बिरंगी’ बड़ी चर्चित हुई है वे रामचरित्र विषयक फागें ही अधिकतर लिखते है उनकी फागों में संगीत और शब्द मैत्री का इतना सुन्दर है कि पाठक यह कहने में नहीं चूकते कि –

रंग बिरंगी फाग के शब्द बड़े अनमोल ।

पठिए सुनिए दैयजे, कानन में रस घोल ।

आधर की फागें