Nij Hriday Tanik Nabh Sa निज हृदय तनिक नभ सा विस्तृत तो होने दो

314
Nij Hriday Tanik Nabh Sa निज हृदय तनिक
Nij Hriday Tanik Nabh Sa निज हृदय तनिक

चन्दन सा हो जायेगा …..

निज हृदय तनिक नभ सा विस्तृत तो होने दो ,
सारा जग अपना ऑगन सा हो जायेगा ॥

रत्नों से बढ़कर मूल्यवान होते आँसू
जितने समेटकर भर लोगे उर झोली में ॥

उतने ज्यादा होकर- क्षण तुम तक
आवेंगे लेकर सुखमय उपहार उमर की डोली में ॥

पर पीड़ा से निज को परिचित तो होने दो ,
सूना जीवन यह मधुवन सा हो जायेगा ॥

चाँदनी चँद के संग प्यार के शत- शत क्षण ,
दुखियों की पलभर सेवा पर न्यौछावर॥

घावों को भरकर जो सुख को सरसा देते ,
रेशमी पटो से वस्त्र अधिक वे सुखकर हैं ॥

पर – सेवा जीवन में अँकुरित तो होने दो ,
ये साँसों का वन नन्दन सा हो जाएगा ॥

उसने इतना ही रूप गंध रस पाया है ,
जो जितने ज्यादा कांटो में पल हुआ बड़ा ॥

अविरल दुर्गमताओं में बढ़ने वाला ही ,
सौ – सौ तूफानों में भी डटकर हुआ खड़ा ॥

संघर्षो से तन सँस्पर्शित होने दो ,
कण-कण तन-तरु का चन्दन सा हो जायेगा ॥

कस्तूरी मृग से भ्रमित , गंध हित मत भागो ,
सांसों का सीमित कोष व्यर्थ खो जायेगा ।

तुम करो युगान्तर उर में नवचेतना जगा ,
वरना मन थके मुसाफिर सा सो जायेगा ॥

जग-ज्वाला में निज को पोषित तो होने दो ,
ये माटी का तन कंचन- सा हो जायेगा ॥

  सुरेन्द्र शर्मा ” शिरीष ” का जीवन परिचय