Pandit Sudhakar Sharma का जन्म साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं संगीतज्ञ परिवार मे हुआ यही कारण है कि आपको यह रचना कर्म विरासत में मिला। जिस प्रकार मछली अपने बच्चे को तैरना नहीं सिखाती वह खुद ब खुद सीख जाते हैं उसी प्रकार आज यह चौथी पांचवी पीढ़ी स्वता ही रचना कर्म मे प्रवीण है।
साहित्यकार / सुकवि
माता – कोक्षधन्या श्रीमती रामकुमारी देवी
पिता – क्रांतिवीर/ संपादक प्रवर स्वर्गीय पं.विद्यासागर शर्मा
जन्म दिनांक- 04/01/1956
जन्म स्थान – पन्ना (म.प्र.)
शिक्षा- एम.ए हिंदी साहित्य
प्रार्थमिक शिक्षा- शासकीय प्रार्थमिक शाला, चिरगांव (झांसी) उ.प्र.
पूर्व माध्यमिक शिक्षा- ओपिन एयर स्कूल कुण्डेश्वर(टीकमगढ़) म.प्र.
माध्यमिक शिक्षा एवं स्नातक शिक्षा- ग्वालियर – म.प्र.
स्नात्कोत्तर (एम.ए ) हिंदी- मुम्बई
सम्प्रति : काव्य साधना स्थली बालाघाट ( मध्यप्रदेश )
ओरछा राज कवि मुंशी अजमेरी “प्रेम जी” के प्रपौत्र
सान्निध्य/ सम्पर्क 1 – ” गदर पार्टी ” के सक्रीय सदस्य एवं ‘ लाहौर षड़यंत्र ‘कांड के क्रांति नायक स्वनाम धन्य पण्डित परमानंद ( शेर ए बुंदेल खंड, ख़तरनाक, डेंजर )
2 – आचार्य विनोबा भावे
3 – राष्ट्रकवि डाॅ . मैथिली शरण गुप्त
4 – लोकनायक जय प्रकाश जी – प्रभा जी
5 – राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख
6 – राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर
7 – एस.एन.सुब्बाराव जी
8 – महादेवी वर्मा
9 – हरिवंशराय बच्चन
10 – डा. शिवमंगल सिंह सुमन
11 – पं. नरेन्द्र शर्मा
1977-78 दैनिक भास्कर ग्वालियर और 1978 – 79 स्वदेश – ग्वालियर के संपादकीय विभाग में सेवा 1980 से 1998 पर्यंत।
हिन्दी के स्तम्भ पत्र- पत्रिकाओं ( धर्मयुग , नवभारतटाइम्स, माधुरी, ब्लिट्ज़, करंट,चौथी दुनिया) आदि के लिये नियमित लेखन स्वतंत्र पत्रकारिता/ भारतीय शास्त्रीय संगीत, कला, पुरातत्व, साहित्य,नाट्य संस्कृति पर अधिकृत लेखन/स्तम्भ लेखन।
विधा
कविता, संस्मरण, रिपोर्ताज, व्यंग्य, विचारात्मक निबंध, उपन्यास, प्रबंध काव्य, आख्यान काव्य।
प्रकाशित कृतियां
1 – गंगा का उद्गम (प्रतिनिधि कविताएं)
2 – गौरव गान (बालोपयोगी कविताएं)
3 – राष्ट्रीय गौरव गान (शिशु गीत )
4 – गूंगों – बहरों से संवाद ( जनपदीय पत्रकारिता पर केंद्रित)
5 – गेय- अगेय (संस्मरणात्मक निबंध)
6 – हिंदी के चिरदानी मुंशी अजमेरी ( समग्र )
7 – कुत्ते का राजयोग( व्यंग्य – विचार )
प्रबंध सुधाकर में प्रकाशित
1 – मंथरा (प्रबंध काव्य)
2 – रत्नावली (प्रबंध काव्य)
3 – पाषाणी (प्रबंध काव्य)
4 – अश्वत्थामा (प्रबंध काव्य)
प्रकाशनाधीन
5 – मां (प्रबंध काव्य)
जारी लेखन
1- गीता वाणी ( आख्यान काव्य )
2 – गोधूली के दंश ( उपन्यास )
3- रजउ प्रिया (बुंदेली चौकड़ियों का संग्रह)
4- राम प्रिया ( प्रबंध काव्य)
राष्ट्रीय – सांस्कृतिक सरोकार
1- संरक्षक – नाट्यकला परिषद, बालाघाट।
2- संरक्षक सदस्य- हिंदी भवन, भोपाल।
3- पूर्व महा परिषद सदस्य- माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल (2004 )
4- पूर्व सदस्य – हिंदी सलाहकार समिति, कोयला मंत्रालय,भारत सरकार (2003)
5- सदस्य- हिंदी सलाहकार समिति, खान मंत्रालय,भारत सरकार।
विशेष-
देश की लब्धप्रतिष्ठ म्यूज़िक रिकार्ड कम्पनीज़ ( एच एम वी सारेगामा, म्यूज़िक इंडिया,यूनीवर्शल,टिप्स आदि) द्वारा ख्याति प्राप्त गायकों / गायिकाओं ( महेंद्र कपूर, सुधा मल्होत्रा, आनंद कुमार सी, सुरेश वाडेकर , अनूप जलोटा, पंकज उधास,चन्दन दास,पीनाज मसानी,पद्मजा फेणाणी जोगलेकर, साधना सरगम सहित अनेक)ने सुमधुर और उत्कृष्ट रचनाओं का ध्वनिमुद्रण।
विशेष: जयप्रकाश नारायण जी के मार्गदर्शन एवं सुब्बाराव जी के निर्देशन में आयोजित डकैत एरिया ( चम्बल के बीहड़ों- बुधारा- जौरा- मुरेना -ग्वालियर और बुन्देलखण्ड के डकैत एरिया- जटाशंकर, छतरपुर, टीकमगढ़ आदि के दूरस्थ जगहों पर ) में दस्यु उन्मूलन हेतु लगाते गये शिविरों में लगातार शिविरार्थी के रूप में Pandit Sudhakar Sharma नें सेवा दी ।
विदित हो कि इन शिविरों के आयोजन उपरांत ही लगभग ६०० डाकुओं ने सशस्त्र समर्पण किया! जिन में माधव सिंह ,मोहर सिंह, मलखान सिंह आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।