बुन्देलखण्ड मे Marai Mata मरई मता का लोक मे विशेष स्थान है । बुंदेलखंड में इनके प्रति अपार आस्था देखने को मिलती है लोक देवताओं की प्रतिष्ठा को लेकर कोई बड़ा साहित्य जानकारी का स्रोत नहीं है लेकिन लोक देवता उपयोगिता प्रधान होते हैं इनके पीछे का मनोविज्ञान अद्भुत है इन देवताओं के चमत्कार की कथाएं लोकमानस में व्याप्त हैं इनके बहुत से लोग देवताओं को जातियों के आधार पर अलग-अलग अवसरों पर पूजे जाते हैं।